सूअर के बच्चे करने लगे सड़क पार,
अचानक तभी आ गई एक कार,
सूअर ने दूर से देखा, पाया खुद को लाचार,
पर वो कार न रुकी... थी तेज़ उसकी रफ़्तार,
दो बच्चे कुचले गए, हुए मृत करार,
सूअर के तो दिल में जैसे पड़ी एक दरार,
शायद जीवन से अब उसने मान ली थी हार,
नज़र नहीं आ रहे थे कोई ख़ुशी के आसार,
लगा उसको ऐसा सदमा, वो गया एक BAR,
गटागट चार बीयर पी उसने, और फिर मारी डकार,
और नशे मे आत्महत्या का वो करने लगा विचार,
जीवन को कहना चाहता था टाटा, और मौत को नमस्कार,
पर अगले ही दिन सूअर को मिला यह समाचार,
कि ड्राईवर को पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार,
सूअर हुआ बेहद खुश, किया उसने श्रृंगार,
और पास के एक होटल गया, होटल चमत्कार,
आर्डर किया उसने... एक प्लेट पोर्क, रोटी, और अचार,
.
.
.
वेटर बोला, सूअर सर, हमको दीजिये minutes चार,
दो छोटे सूअर फ्रेश है, हुए थे एक गाड़ी के शिकार,
कढ़ाई में डालके हो जाएंगे आपके लिए तैयार|